Posted On : May 26, 2023
डॉ अनुराधा व्यास
एक_परिचय
#एक_परिचय
____________
सबला कुटुंब के लिए शुक्रवार का दिन खास होता है क्योंकि इस दिन हम रात 9:00 बजे मिलते हैं ऋती जौहरी जी से जो लेकर आती है हमारी महिला उद्यमियों द्वारा संचालित बिजनेस की जानकारी और साथ ही हम मिलते हैं , पर्सनैलिटी ऑफ द डे के रूप में एक ऐसी शख्सियत से जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में एक विशेष मुकाम हासिल किया है। तो इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए, आज हम मिलेंगे डॉक्टर अनुराधा व्यास से जो कानून की विशेषज्ञ हैं (Ph.D in law) और
2018 से 2023 तक कंजूमर कोर्ट की मेंबर रही है। इस कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसलों में इनका योगदान रहा है।
वर्तमान में उपभोक्ता और घरेलू हिंसा और परिवार संबंधी मामलों को डील करती हैं, इन सभी मामलों में आप इनसे एडवाइज ले सकती हैं। महिलाओं को किसी भी प्रकार की जरूरत होने पर सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। जोधपुर की अनुराधा जी व्यास एक लेखिका भी है, इनके द्वारा लिखित RJS और ADJ की 4 TEXT BOOKS प्रकाशित हो चुकी हैं
सबला कुटुम्ब की सभी बहनों से आग्रह करूंगी की आज रात 9:00 बजे सबला न्यूज़ बुलेटिन में पर्सनैलिटी ऑफ द डे के रूप में अनुराधा जी व्यास से मिलने के लिए तैयार रहें, और यदि आपने अभी तक सबला कुटुंब फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो इस लिंक के माध्यम से तुरंत ज्वाइन करें-
https://www.facebook.com/groups/342667451147398/?ref=share
बहुत बहुत धन्यवाद ????
निवेदक-
Veena Acharya
Founder of Sabla kutumb
From Bikaner Rajasthan









